*जदयू कार्यालय में धूमधाम से मनायी गई जननायक कर्पूरी की जयंती समारोह*
खगड़िया, 24 जनवरी 2025
शहर के कचहरी रोड स्थित जदयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में बिहार के लोकप्रिय पूर्व मुख्यमंत्री महान स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षाविद, भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की 101 वीं जयंती समारोह जदयू जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल की अध्यक्षता में बड़े ही धूमधाम के साथ मनायी गई। जबकि मंच के संचालन में जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने बेखुदी बेहतर भूमिका निभाया। समारोह का उद्घाटन जदयू जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल, पूर्व विधायक पूनम देवी यादव तथा खगड़िया विधानसभा प्रभारी वीरेंद्र सिंह कुशवाहा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
मौके पर जदयू नेताओं ने उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी और नमन किया। साथ ही नेताओं ने कर्पूरी ठाकुर अमर रहे, कर्पूरी तेरे अरमानों को मंजिल तक पहुंचाएंगे जैसे गगनभेदी नारे लगाए गए।