खगड़िया के टाउन हॉल में संविधान बचाने और सामाजिक न्याय हासिल करने के सवाल पर आयोजित संवाद

Spread the love

09 दिसंबर 2024.
खगड़िया के टाउन हॉल में संविधान बचाने और सामाजिक न्याय हासिल करने के सवाल पर आयोजित संवाद को मुख्य वक्ता के बतौर संबोधित करते हुए डीयू के पूर्व असिस्टेंट प्रोफेसर और चर्चित किताब ‘प्रोफेसर की डायरी’ के लेखक डॉ.लक्ष्मण यादव ने कहा कि संविधान ने सदियों से सताये-दबाये लोगों के लिए सम्मान,धन-धरती व राजपाट में हिस्सेदारी और बराबरी हासिल करने का रास्ता खोला.संविधान लागू होने के बाद संघर्षों व कुबार्नियों के बल पर जो हक-हिस्सा हासिल हुआ है,मोदी सरकार उसे छीन रही है.मोदी सरकार संविधान को कमजोर कर मनुविधान थोप रही है,अडानी-अंबानी जैसे कॉरपोरेटों की तिजौरी भर रही है.

उन्होंने कहा कि जातिवार जनगणना सामाजिक न्याय का बुनियादी सवाल है.लेकिन भाजपा जातिवार जनगणना से भाग रही है.जातिवार जनगणना से यह साफ होगा कि धन-धरती व राजपाट में किसकी कितनी हिस्सेदारी है.लेकिन भाजपा इसे छिपाए रखना चाहती है और बहुजनों को हक-हिस्सा नहीं देना चाहती है.

उन्होंने कहा कि भाजपा झूठ,फूट और लूट की राजनीति करती है.इस राजनीति को शिकस्त दिए बगैर सामाजिक न्याय हासिल नहीं हो सकता है.

अध्यक्षीय संबोधन डॉ.संजय मांझी ने कहा कि मोदी सरकार नई शिक्षा नीति के जरिए बहुजनों को शिक्षा के अधिकार बेदखल करने की साजिश कर रही है.यह शिक्षा नीति संविधान विरोधी है,सामाजिक न्याय विरोधी है.

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव डॉ.चंदन यादव ने कहा कि सामाजिक न्याय की लड़ाई सबका मुल्क-आधुनिक-लोकतांत्रिक व विकसित मुल्क बनाने की लड़ाई है.सामाजिक न्याय के लिए जीवन के सभी क्षेत्रों-धन,धरती और राजपाट में आबादी के अनुपात में हिस्सेदारी की गारंटी करनी होगी.भाजपा सामाजिक न्याय की घोर विरोधी है.वह सोशल इंजीनीयरिंग के जरिए सामाजिक न्याय के एजेंडा को पीछे धकेल रही है और धर्म का राजनीतिक इस्तेमाल कर रही है.

राजद जिलाध्यक्ष मनोहर यादव ने कहा कि
महात्मा फुले-डॉ.अंबेडकर जैसे नायकों के सम्मान और सपनों के लिए संविधान बचाने की लड़ाई लड़नी होगी.संविधान बचाने की पहली जरूरत है,सत्ता और समाज से भाजपा-आरएसएस को बेदखल करना होगा.

सामाजिक न्याय आंदोलन(बिहार) के संयुक्त सचिव गौतम कुमार प्रीतम,नवीन प्रजापति,सीपीआई जिला सचिव प्रभाकर सिंह,डॉ.अकील अहमद,जयंत जिज्ञासु,डॉ.नवीन,गौतम आनंद,किरण देव यादव,डॉ.अभय सहित कई एक ने संबोधित किया.

कार्यक्रम का संचालन किया-आर्यन राय और नवीन कुमार
अतिथियों का स्वागत किया-आमीर रजा ने.
कार्यक्रम में सामाजिक न्याय आंदोलन(बिहार) के रिंकु यादव,छात्र राजद के रौशन कुमार राणा,विनोद यादव,चंद्रशेखर कुमार,उपेन्द्र पासवान,इकरामुल हक,रुपेश कुमार,विजय यादव,अमीर खान,
नितिन,राहुल,निखिल,प्रिंस,राकेश पासवान सहित सैकड़ों की मौजूदगी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Corona Update
error: Content is protected !!